Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 7:01 pm IST


विवि ने सशर्त बढ़ाई परीक्षा फार्म भरने की तिथि


पौड़ी-गढ़वाल विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि सशर्त बढ़ा दी है। परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों को तीन हजार रुपये विलंब शुल्क भरना पड़ेगा। छात्र-छात्राएं 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गढ़वाल विवि में बुधवार से स्नातक तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन कई छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म नहीं भर पाए। जिस पर विवि संयुक्त छात्र परिषद के सदस्य परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि आगे बढ़वाने की मांग के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंच गए। परीक्षा नियंत्रक की ओर से असमर्थता जताने पर छात्र नेता कार्यालय कक्ष में धरने पर बैठे रहे। छात्रों का कहना था कि परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोला जाए। बाद में छात्रों की मांग पर विवि प्रशासन ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि सशर्त आगे खिसका दी। विवि के प्रभारी कुलसचिव डा. एके मोहंती ने सूचना जारी करते हुए कहा कि तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर के जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म जमा नहीं हो पाए हैं, वह तीन हजार के विलंब शुल्क सहित 27 मार्च तक ऑनलाइन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए 25 मार्च की सुबह 10 से 27 मार्च की शाम तक विवि का पोर्टल खुला रहेगा। धरने पर बिड़ला परिसर के निवर्तमान अध्यक्ष अंकित रावत, उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी, एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री संदीप राणा, अमन पंत, रजत रावत व आर्यन के सम्राट राणा आदि बैठे।