Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 12:47 pm IST

जन-समस्या

भूस्खनल के बाद एक्टिव हुआ राजभवन-ग्रांड होटल


नैनीताल के ठंडी रोड में बीते दिनों से भूस्खलन जारी है। भूवैज्ञानिक इसे राजभवन.ग्रांड होटल फाल्ट बताते हुए इसके रिएक्टिवेट होने की बात कह रहे हैं। साथ ही चेता रहे हैं कि यदि समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो नैनीताल शहर के अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। भूस्खलन से रोड बंद होने के साथ ही कुमाऊं विवि के छात्रावास भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।  वहीं यूजीसी भूवैज्ञानिक प्रो बीएस कोटलिया ने बताया कि बलियानाला से झील के बीचोबीच से होकर चाइनापीक की ओर नैनीताल फाल्ट गुजरता है। यह फाल्ट लंबे समय से स्थित बना है। इसके विपरीत राजभवन से ग्रांड होटल तक नया फाल्ट रिएक्टिवेट हो गया है।