Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 9:00 am IST


288 पुल होंगे अपग्रेड, 182 पुलों के लिए 13 करोड़ जारी


उत्तराखंड में स्टेट हाईवे पर बने 288 सिंगल लेन पुलों को अपग्रेड करते हुए डेढ़ लेन में बदला जाएगा। साथ ही बी लोडिंग श्रेणी के इन पुलों को ए श्रेणी में अपग्रेड करते हुए इनकी भार क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। इन पर कुल 19.23 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। पहले चरण में 182 पुलों के लिए 12.73 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। 
इस संबंध में प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीते वर्ष शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने प्रदेशभर में 3262 में से 2518 पुलों की सेफ्टी ऑडिट कराया था। राज्य के पांच जोन में कराए गए सेफ्टी ऑडिट में 36 पुल आवागमन के लिए असुरक्षित पाए गए थे।

182 में से 104 पुलों के लिए बजट जारी

182 पुलों में से 104 पुलों के लिए बजट अवमुक्त किए जाने के लिए शासनादेश जारी किया जा चुका है। इनमें उत्तरकाशी जिले में 12 पुलों के लिए 136.03 लाख रुपये, चमोली जिले में 19 पुलों के लिए 281.79 लाख रुपये, रुद्रप्रयाग में 10 पुलों के लिए 114.82 लाख रुपये, देहरादून में 25 पुलों के लिए 169.76 लाख रुपये, पौड़ी में तीन पुलों के लिए 65.20 लाख रुपये, पिथौरागढ़ में चार पुलों के लिए 91.47 लाख रुपये, बागेश्वर में दो पुलों के लिए 29.15 लाख रुपये, अल्मोड़ा में सात पुलों के लिए 185.42 लाख रुपये, चंपावत में तीन पुलों के लिए 74.10 लाख रुपये, नैनीताल में 11 पुलों के लिए 55.63 लाख रुपये और ऊधमसिंहनगर में आठ पुलों के लिए 69.63 लाख रुपये जारी किए गए हैं।