Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 11:06 am IST


टिहरी के दो गांव गोद लेंगे अभिनेता देव रतूड़ी, बनाया जायेगा मॉडल गांव


चाइनीज फिल्मों के अभिनेता और वहां मशहूर होटल व्यवसायी देव रतूड़ी भिलंगना ब्लाॅक स्थित अपने पैतृक सुनार और कैमरियासौंण गांव को गोद लेने के लिए राजी हो गए हैं। रतूड़ी चीन में निवासरत हैं। प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ के तहत सरकार की ओर से उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था। भिलंगना ब्लाॅक के इन दोनों गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस योजना की समीक्षा की। उन्होंने दोनों गांवों की योजना के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने और तुरंत एक टीम गठित कर दोनों गांवों में भेजने के निर्देश दिए। बता दें कि मार्च महीने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 देशों में निवासरत प्रवासी उत्तराखंडवासियों के साथ वर्चुअल सेमिनार के माध्यम से संवाद किया था। उन्होंने राज्य के विकास में योगदान देने का आह्वान किया था। उन्होंने अपील की थी कि संपन्न प्रवासी उत्तराखंडवासी राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के गांवों को गोद लेकर उनके विकास में योगदान दे सकते हैं। इस अपील पर सबसे पहले चीन में अभिनेता व होटल व्यवसायी रतूड़ी ने गांव गोद लेने पर अपनी सहमति दी है। रतूड़ी ने इन गांवों के शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता एवं बेराेजगार युवाओं को चीन में हॉस्पिटेलिटी से संबंधित रोजगार के अवसर देने की इच्छा व्यक्त की है।