Read in App


• Fri, 16 Feb 2024 1:20 pm IST


उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव, तबादले की सूची जारी


 उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इस संदर्भ में शासन द्वारा तबादले से जुड़ी सूची जारी की गई है. उन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जिनका हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी पद से उप शिक्षा निदेशक पद पर प्रमोशन किया गया था.

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें कुल 11 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं वह हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी पद से उप शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति किए गए थे. रिक्त पदों पर की गई पदोन्नति के बाद अब इन सभी अधिकारियों को नए कार्यस्थल पर जिम्मेदारी सौंपने का आदेश हुआ है.जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें डॉ. राजेंद्र सिंह को प्राचार्य डायट उधम सिंह नगर भेजा गया है. इसके अलावा विजय पाल सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा टिहरी, चंदन सिंह बिष्ट को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अल्मोड़ा बनाया गया है