Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Feb 2023 11:43 am IST


एक करोड़ की चोरी के मामले में चादर गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार


 नैनीताल पुलिस ने वनप्लस शोरूम में ताला तोड़कर एक करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल चोरी के मामले में इनामी बदमाश को दबोचा है. आरोपी घोड़ासन चादर गैंग का सदस्य है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों भी हरिद्वार पुलिस ने इसी गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से अरेस्ट किया था.नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम रोशन कुमार जसवाल उर्फ संतोष पुत्र पुनीत प्रसाद अग्रवाल उर्फ गौरी जयसवाल है. जो वीरता चौक, घोड़ासन, पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. आरोपी घोड़ासन गैंग का सदस्य है. जिसने 9 सितंबर 2022 को हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंग के 5 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें एक सदस्य की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के घोड़ासन गांव का सदस्य है, जो महानगरों में मोबाइल, घड़ी समेत बेशकीमती इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का ताला तोड़कर चोरी करता था.