लक्खीबाग श्मशान घाट पर 29 अप्रैल से लेना होगा टोकन
लक्खीबाग श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराने के लिए 29 अप्रैल से टोकन लेना होगा। श्मशान घाट संचालित करने वाली शिवाजी सेवा समिति ने घाट पर शवों की अधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है। लक्खीबाग स्थित श्मशान भूमि में प्रतिदिन 20 व्यक्तियों के दाह संस्कार की व्यवस्था है। पहले दाह संस्कार कराने को लेकर कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है। अंतिम संस्कार कराने वाले स्वजन सहारनपुर रोड़ स्थित शिवाजी धर्मशाला के कार्यालय से टोकन प्राप्त कर सकते हैं।