Read in App

Surinder Singh
• Wed, 28 Apr 2021 12:07 pm IST


लक्खीबाग श्मशान घाट पर 29 अप्रैल से लेना होगा टोकन


लक्खीबाग श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराने के लिए 29 अप्रैल से टोकन लेना होगा। श्मशान घाट संचालित करने वाली शिवाजी सेवा समिति ने घाट पर शवों की अधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है। लक्खीबाग स्थित श्मशान भूमि में प्रतिदिन 20 व्यक्तियों के दाह संस्कार की व्यवस्था है। पहले दाह संस्कार कराने को लेकर कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है। अंतिम संस्कार कराने वाले स्वजन सहारनपुर रोड़ स्थित शिवाजी धर्मशाला के कार्यालय से टोकन प्राप्त कर सकते हैं।