Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Oct 2024 4:24 pm IST


दस दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ


टनकपुर: आरसेटी की ओर से मनिहारगोठ में चलाए जा रहे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आचार, पापड़ और मसाला बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी ने प्रशिक्षणर्थियों को दो साल तक मार्गदर्शन व सहयोग देने की बात कही। संस्थान के प्रकाश चंद्र ने उद्यमिता, मास्टर ट्रेनर केका रानी गोलडार ने सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक जानकारी दी। जनार्दन चिलकोटी एवं शैलेंद्र ने प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम मूल्यांकन कर प्रमाणपत्र वितरित किए। प्रशिक्षण में मनिहारगोठ, बिचई टनकपुर आदि क्षेत्रों की 35 महिलाओं ने भाग लिया। ---