उत्तरकाशी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की उपेक्षा से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में रोष है। उन्होंने सीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन का स्थानांतरण रद्द करने और फिजिशियन को चिन्यालीसौड़ से जिला अस्पताल भेजने की आशंका पर सामूहिक आंदोलन की चेतावनी दी।वर्ष 2008-09 में पीएचसी से सीएचसी में उच्चीकृत अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पांच पद स्वीकृत हैं, लेकिन अधिकांश पद रिक्त हैं। हाल में, एक चिकित्सक नवीन सेमवाल के फिजिशियन का प्रशिक्षण पास करने बाद शासन ने यात्रा ड्यूटी में तैनात कर दिया है। यात्रा ड्यूटी से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग डा. सेमवाल को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तैनात करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही सीएचसी में तैनात एक मात्र लैब टेक्नीशियन प्रमोद रमोला को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है।