आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों की प्रतियाँ जलाई और प्रदेश में बिजली के बढ़े हुए बिल और बिजली मीटर की अनियमिताओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सहस्त्रधारा क्रासिंग पर बिजली के बिल की प्रतियाँ जलाकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के मोटे मोटे बिलों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. कोरोना काल में ज़ब सबके काम धंधे बंद है ऐसे में सरकार को जनता के बिजली बिल माफ़ करने चाहिए और निशुल्क बिजली देनी चाहिए लेकिन यूपीसीएल इसके उलट अनाप शनाप बिल भेजकर आम जनता को परेशान करने का काम कर रही है । इस अवसर पर कुलदीप सहदेव,सोनू राठी,नवाब सिद्दीकी, वसीम अंसारी, हिना खान, रजिआ सिद्दीकी, विशाल खंडेलवाल, शुभम कुमार आदि उपस्थित थे ।