हरिद्वार-पद्म विभूषण से सम्मानित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य को तीनों वैष्णव अखाड़ों की ओर से वैष्णव सार्वभौम जगद्गुरु पदवी से सम्मानित किया गया। जगद्गुरु ने कहा कि जो सम्मान उन्हें वैष्णव समाज ने दिया है, उस कसौटी पर खरे उतरेंगे और वैष्णव परंपराओं का निर्वहन करते हुए निरंतर रामनाम का जाप कर धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करेंगे।