मेघालय विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन में राज्यपाल फागू चौहान ने हिंदी में भाषण दिया, तो विपक्षी दल वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी यानि VPP के विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं हंगामा करने के बाद VPP के विधायक सदन से वॉकआउट करके बाहर चले गए। विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा और सीएम कोनराड के संगमा के हस्तक्षेप करने और यह समझाने के बावजूद कि, राज्यपाल के लिए अंग्रेजी पढ़ना थोड़ा मुश्किल है, वीपीपी अध्यक्ष अर्देंट बसाइवमोइत और पार्टी के तीन अन्य विधायकों ने वॉकआउट कर दिया।
बताते चलें कि, विपक्षी विधायकों ने कहा कि, मेघालय विधानसभा की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है, इसलिए राज्यपाल को भी अंग्रेजी में ही भाषण देना चाहिए।