Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 5:56 pm IST


जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, 14 फरवरी को सीएम धामी करेंगे उद्घाटन


जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम लगातार जारी है. इसे सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में 14 फरवरी को एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. इस टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 460 करोड़ की लागत से किया गया है.एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया 4 वर्ष पहले फेज एक की नई बिल्डिंग का का कार्य शुरू हुआ था. 8 अक्टूबर 2021फेज एक कि बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया था. अब 14 फरवरी को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की फेज 2 का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री द्वारा किया जायेगा.