Read in App


• Fri, 27 Oct 2023 11:23 am IST


केदारनाथ धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागत


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके पहुंचते ही यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे।भगवान बदरीविशाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद पौने बारह बजे देहरादून के लिए निकलेंगे। उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील किया गया है।धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद की गई है। सुबह 11:30 के बाद ही यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से साकेत तिराहे से मंदिर परिसर तक पुलिस तैनात है।