पौड़ी-हंस फाउंडेशन द्वारा कोविड महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन को मदद करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को हसं फाउंडेशन ने तहसील प्रशासन को महामारी से निपटने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई। एसडीएम ने हंस फाउंडेशन का आभार जताया। शुक्रवार को हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने तहसील प्रशासन को कोरोना महामारी से निपटने के लिए 50 ऑक्सीमीटर, 1 हजार मास्क, 30 पीपीई किट, 500 सेनेटाइजर आदि दिए। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि माता मंगला व भोले महाराज द्वारा महामारी से निपटने के लिए सामग्री दी जा रही है। एसडीएम श्याम सिंह राणा ने हंस फाउंडेशन का आभार जताया। इस मौके पर प्रतीक बिष्ट, सिद्धार्थ बिष्ट, साहिब खान, नवीन नेगी आदि शामिल थे।