Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 8:44 am IST


कोरोना से उबरे मरीजों पर हार्ट अटैक का खतरा


कोरोना से ठीक हुए लोगों को दिल की बीमारियां परेशान कर रही हैं। कॉर्डियोलॉजिस्ट के पास ओपीडी में 20 फीसदी से ज्यादा मरीज ऐसे आ रहे हैं जो दो से तीन महीने पहले कोरोना से पीड़ित रहे हैं। उन्हें हार्ट अटैक समेत दिल की अन्य बीमारियों का खतरा बना है। फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. इरफान याकूब भट्ट ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कोविड से ठीक होने पर व्यायाम दोबारा शुरू करने से पहले 6-8 सप्ताह तक आराम करें और फिर धीरे धीरे टहलने से शुरू करें। क्योंकि कोविड में फेफड़ें कमजोर हो जाते हैं। कहा कि ओपीडी में ठीक होने के बाद तीन महीने में देखी जा रही है। सांस लेने में कठिनाई, शरीर में थकावट, अधिक पसीना आना जैसे लक्षण आ रहे हैं, जो दिल की बीमारियां हो सकती हैं। इसीलिए जांच कराकर जल्दी इलाज जरूरी है।