Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Oct 2022 11:00 am IST

खेल

INDvsPAK: 'डेड बॉल' विवाद पर पूर्व अंपायर साइमन की प्रतिक्रिया, कह दी ये बात


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टी-20 विश्‍व कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। अंतिम गेंद तक खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कई दिलचस्प घटनाएं घटीं। कुछ ऐसी भी रहीं, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने स्पिनर मोहम्मद नवाज को बुलाया। इस ओवर की चौथी बॅाल नवाज ने फुल टॅास फेंकी, जो विराट कोहली के कमर के ऊपर थी और इस गेंद को लेग अंपायर ने नो-बॅाल करार दे दिया।


पाकिस्‍तान चाहता था डेड बॉल दी जाए

नो-बॅाल के बाद फ्री-हिट गेंद पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, बॅाल इतनी स्पीड में थी कि थर्ड मैन की दिशा में चली गई, जिस पर विराट ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीन रन दौड़ कर पूरे किए। इस तीन रन पर पाकिस्तान टीम ने आपत्ति जताई। उनका मानना था कि इस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाना चाहिए था। इस पूरे मामले पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

जो हुआ, बिल्‍कुल सही था

साइमन टॉफेल के मुताबिक, अंपायर ने बाय के तौर पर तीन रन दिए, जो बिल्कुल सही फैसला था। उन्‍होंने कहा, इस गेंद पर अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था। फ्री हिट पर जो कुछ हुआ, उसमें कुछ गलत नहीं था। साइमन ने आगे कहा, स्ट्राइकर को आउट नहीं किया जा सकता है और इस कारण अगर गेंद विकेट से टकरा गई तो डेड बॉल नहीं दिया जा सकता है। पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि इस पूरे विवाद के बाद बहुत लोगों ने उन्हें मैसेज किया। साथ ही उन्होंने मैसेज कर लोगों ने पूरे मामले को समझने का अनुरोध भी किया।