Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 12:30 pm IST


रुद्रपुर पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, दिव्यांगों को बांटे उपकरण


बागेश्वर/रुद्रपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए. साथ ही महिला समूहों की समस्याएं भी सुनी. वहीं, बागेश्वर में सांसद अजय टम्टा ने भी कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे.कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर के उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान में महिला समूहों की महिलाओं के साथ बैठक की. उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनी और सुझाव भी लिए. उन्होंने सिटी क्लब में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को व्हीलचेयर समेत अन्य उपकरण वितरित किए. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार महिला समूहों की इनकम दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है. उनके उत्पाद बेचने के लिए अधिकारियों को आउटलेट खोलने के निर्देश दिए गए हैं.वहीं, कार्यक्रम में समूहों की महिलाओं ने सामानों की खरीद और बिक्री में जीएसटी की समस्या रखी है. इस दिशा में जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत सेवा संबंधी कार्य किए जा रहे हैं. आज उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए हैं.