विजयादशमी पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बेरोजगारी रूपी रावण का पुतला दहन किया। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड के युवाओं की बेरोजगारी खत्म करने का प्रण लेते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा के असत्य पर सत्य की जीत जरूर होगी। शुक्रवार को कर्नल कोठियाल ने आप कार्यकर्त्ताओं के साथ निरंजनपुर आइटीआइ के पास विजयादशमी पर बीस फीट ऊंचे बेरोजगारी रूपी रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी के रावण के दस सिरों को उत्तराखंड के दस बदहाल मुद्दों से जोड़कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और बेहतर उत्तराखंड निर्माण का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने दस सिरों में बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य, बदहाल शिक्षा, भ्रष्टाचार, महंगाई, पलायन, महंगी बिजली, पानी की किल्लत जैसे मुद्दों से उत्तराखंड को निजात दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर युवाओं के लिए किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी छह वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या लाखों में पहुंच गई है और पलायन का यही सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही सबसे पहले छह माह के भीतर युवाओं को एक लाख नौकरी दी जाएगी। इस दौरान आप प्रवक्ता योगेंद्र चौहान, हिमांशु पुंडीर, डिंपल सिंह, सीमा कश्यप, रेनू कश्यप आदि मौजूद रहे।