ऊधम सिंह नगर : अग्निशमन विभाग की ओर से ऊधमसिंह नगर जिले में नए हाइड्रेंट लगाने की कसरत की जा रही है। डीएम ने विभाग की ओर से 34 नए हाइड्रेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और आपदा मद से जल संस्थान को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे। सबसे अधिक रुद्रपुर में सात हाइड्रेंट लगाए जाएंगे।दरअसल, आग की घटनाओं को काबू पाने के लिए जिले में 80 हाइड्रेंट हैं लेकिन आग को लेकर संवेदनशील बाजार और बस्तियों में हाइड्रेंट नहीं होने से विभाग को पानी के लिए जूझना पड़ता है। कई बार पानी लेने के लिए काफी दूर जाने की वजह से आग बुझाने में देरी होती है। पिछले महीने रुद्रपुर के मुख्य बाजार में चार मंजिला इलेक्ट्रॉनिक दुकान और गोदाम में भीषण अग्निकांड हुआ था।उस दौरान पानी के लिए अग्निशमन विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर आग की घटनाओं में पानी को लेकर समस्याएं हुई थी। इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग ने जिले में 34 जगहों को हाइड्रेंट के लिए चयनित किया था।
इन जगहों पर प्रस्तावित हैं नए हाइड्रेंट
रुद्रपुर: गांधी पार्क गेट बाटा चौक, भगतसिंह चौक, गल्ला मंडी, रामलीला ग्राउंड के पास श्याम टाकीज के रोड, 31वीं वाहिनी पीएसी गेट, बालाजी द्वार, गोल मार्केट
किच्छा : बस अड्डे के पास
बाजपुर : कोतवाली के पास तिराहा, मंडी गेट, चकरपुर मोड़, रेलवे क्राॅसिंग के पास, नैनीताल रोड शर्मा पैलेस के पास
जसपुर : राजकीय चिकित्सालय के पास, अब्दुल बारी चौक, मदीना मस्जिद के पास, सब्जी मंडी, लकड़ी मंडी, महुआडाबरा बाजार
काशीपुर : गोरिया मिल के सामने, तहसील गेट, आर्यनगर चामुंडा मंदिर, छतरी चौराहा
सितारगंज : नकुलिया चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, रामलीला ग्राउंड के पास, अमरिया चौराहा, नहर पार पोस्ट ऑफिस के पास।
खटीमा : प्रयास अस्पताल के पास, कंजाबाग चौराहा, जमुना अस्पताल के पास पीलीभीत रोड, पकड़िया मेलाघाट रोड, नूरी मस्जिद के पास इस्लामनगर