Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 2:01 pm IST


व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर किया प्रदर्शन


नैनीताल-देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने कोविड से परेशान व्यापारियों को प्रदेश सरकार की ओर से किसी तरह की राहत नहीं देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बाजार नहीं खोलने के निर्णय पर भी रोष जताया। व्यापारियों ने राहत पैकेज की मांग को लेकर हाथों में कटोरा लेकर एसडीएम कोर्ट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र बाजार खोलने की मांग उठाई।