Read in App


• Thu, 31 Oct 2024 1:00 pm IST


उत्तराखंड में अब 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी रहेगी दीपावली की छुट्टी


देहरादून: दीपावली की छुट्टी को लेकर सचिवालय संघ का दबाव काम आया. उत्तराखंड शासन ने अब 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है. एक दिन पहले ही शासन ने 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित करते हुए 1 नवंबर को कार्यालय खुलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद राज्य कर्मचारियों में सचिवालय संघ को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही थी. इसके बाद अब सचिवालय संघ की मांग के बाद शासन ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन से 1 नवंबर के लिए भी छुट्टी का आदेश किया है.