रुद्रप्रयाग। बीते चार वर्ष से अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले शैलेंद्र भारती (37) अब तक 26 बार रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही वे अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्होंने रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और देहरादून के युवाओं के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में रक्तदान की मुहिम को बढ़ा रहे हैं।पुनाड़ निवासी शैलेंद्र भारती ने 2014 में पहली बार रक्तदान किया। इसके बाद वे हर तीसरे महीने रक्तदान करते हैं। शैलेंद्र बीते चार वर्ष से अपने जन्मदिन पर अनिवार्य रूप से रक्तदान कर रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद का इलाज खून के अभाव में न रुके इसके लिए उन्होंने रक्तदान का संकल्प लिया। इधर, सीएमओ डाॅ. हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया और सीएमएस डाॅ. राजीव सिंह पाल का कहना है कि रक्तदान के प्रति युवाओं में बढ़ रही जागरूकता से ही कई लोगों को नया जीवन मिल रहा है।