लैंसडौन : लैंसडौन में एक गुलदार ने ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार सैनिक पर झपट्टा मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइक सवार युवक ने बाइक तेज दौड़ाई और गुलदार से दोनों की जान बचाई। सैनिक का उपचार सैन्य चिकित्सालय में किया जा रहा है। गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है। वन विभाग और सेना के गश्ती दल ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। लैंसडौन रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि 29 अक्तूबर की देर शाम करीब 7:45 बजे नायक ललित मोहन (33) पुत्र महेशानंद बाइक से अपने एक साथी के साथ जीआरआरसी लैंसडौन में कंपनी रिपोर्टिंग ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी जीआरआरसी के दुर्गा मंदिर के पास अचानक गुलदार झाड़ी से निकला और बाइक के पीछे दौड़ पड़ा।उसने बाइक के पीछे बैठे सैनिक ललित मोहन पर झपट्टा मारकर उसे घायल कर दिया। उसके पीठ और पांव पर गुलदार के नाखूनों के गहरे निशान पड़ गए। गुलदार के हमले के बाद बाइक चालक ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और वहां से किसी तरह बचकर भाग गए। इसके बाद वे सैन्य अस्पताल पहुंचे। बताया कि संबंधित क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।