चमोली : आगामी 14 नवंबर से होने वाली गौचर मेले के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गौचर मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से मेले के अलग-अलग स्थानों पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही गौचर के बाहरी क्षेत्रों में 41 कैमरों से मेले पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। वहीं ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जाएगी।गौचर के खेल मैदान में 14 से 20 नवंबर तक 72वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन होगा। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। साथ ही पुलिस आने-जाने वालों पर नजर रखेगी। गौचर में कुछ समय पूर्व हुए सांप्रदायिक बवाल को लेकर लोगों में मेले का लेकर असमंजस बना हुआ था।मेले में कैमरों के लिए पंडाल के पास एक कंट्रोल रूप भी स्थापित किया जाएगा। जहां पुलिस के जवान कैमरों के जरिए पैनी नजर रख सकेंगे। मेलाधिकारी/एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडेय का कहना है कि 40 कैमरों की टेंडर प्रकिया हो चुकी है।ड्रोन के लिए टेंडर प्रकिया होनी है। जरूरत पड़ने पर कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं मेले को लेकर मंगलवार को प्रशासन ने प्रदर्शनी कक्ष में लगने वाले विभागीय स्टालों के स्टॉल का ले-आउट तैयार किया।