रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना की तरह अब डेंगू के केस भी बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि पहाड़ों में भी लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं. बागेश्वर में तो डेंगू वार्ड फुल हो गया है. ऐसे में तीन मरीजों को ट्रामा सेंटर में बनाए रिजर्व डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. बागेश्वर में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है. उधर, रुद्रप्रयाग में अब तक 6 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं.रुद्रप्रयाग जिले में डेंगू पर लगाम लगाने के लिए अभी तक 13,847 घरों का सर्वे और 23,908 कंटेनरों की जांच की जा चुकी है. डेंगू रोकथाम जागरूकता को लेकर स्कूलों और गांवों में गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है.रुद्रप्रयाग सीएमओ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि अभी तक 13,847 घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 50,226 लोग सर्दी जुकान से पीड़ित हैं. सर्वे में 81 लोगों में बुखार के लक्षण मिलने पर उनका डेंगू टेस्ट किया गया. जिसमें से अब तक 6 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, बाकी 74 लोग सामान्य वायरल फीवर से ग्रसित थे.वहीं, सीएमओ मर्तोलिया ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में अब तक सामने आए डेंगू पॉजिटिव की पड़ताल की गई, जिसमें 6 में से 5 मामलों से संबंधित डेंगू पीड़ितों की मैदानी इलाकों में ट्रैवलिंग हिस्ट्री पाई गई. उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों का स्वास्थ्य अब ठीक है.