Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 7:39 am IST


एक जुलाई से हिमाचल के लिए चल सकती हैं रोडवेज की बसें


कोविड कर्फ्यू की वजह से दूसरे राज्यों को जाने वालीं रोडवेज बसों के पहिये अब एक जुलाई से चल सकते हैं। हिमाचल सहित यूपी व अन्य राज्यों के लिए निगम की बसों के प्रवेश की उम्मीदें तेज हो गई हैं। दरअसल, कोविड कर्फ्यू के कारण यूपी, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान सहित तमाम राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन ठप पड़ा हुआ है। इन सभी राज्यों ने अंतरराज्यीय बस संचालन पर रोक लगाई हुई है। अब कोविड का कहर कम होने के साथ ही धीरे-धीरे सभी राज्य रोक हटाने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने फैसला लिया है कि एक जुलाई से वह 50 प्रतिशत सवारियों के साथ अंतरराज्यीय बस संचालन शुरू कर देगी। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की भी हिमाचल में एंट्री की उम्मीदें तेज हो गई हैं। इसी हिसाब से निगम ने बस संचालन की तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, यूपी सरकार ने भी फिलहाल 30 जून तक प्रवेश रोका हुआ है लेकिन एक जुलाई से यूपी में भी उत्तराखंड की बसों के चलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यूपी के अलावा दिल्ली व अन्य राज्यों में भी राहत मिल सकती है।