Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 6:18 pm IST


उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन ने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन


हरिद्वार।  उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन के  प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसानो को समर्थन दिया , साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत को राम नाम की चादर उढाकर गंगा जल प्रसाद दिया ।  राकेश टिकैत ने उत्तराखंड युवा आर्मी का गंगा जल देने पर आभार जताया साथ ही उत्तराखंड वासियो को किसानो का समर्थन करने के लिए कहा ।  प्रेम शर्मा ने विरोध जताते हुए कहा सरकार को तत्काल केंद्रीय कृषि क़ानून को बापस लेना चाहिए ।  हमारे देश का किसान दो महीने से ज्यादा समय से गाजीपुर बॉर्डर पर अपना परिवार छोड़कर बैठा है । लेकिन सरकार आंखे बंद कर के बैठी है । हमारे देश मे किसानो को अनदाता का रूप मे पूजा जाता है । लेकिन सरकार किसानो के साथ देश की जनता को रुलाने का काम कर रही है । देश की जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी । संजय कुमार ने कहा खेत मे किसान और बॉर्डर पर जवान है । इसलिए हमारा भारत मजबूत और उचाईयो की और है । लेकिन सरकार किसानो की मांगे न मानकर किसानो के साथ अन्याय कर रही है ।