Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 5:27 pm IST


राम राज्यभिषेक के साथ रामलीला का मंचन संपंन


उत्तरकाशी : पुरोला ब्लॉक के करड़ा गांव में आयोजित रामलीला का मंचन राम राज्यभिषेक के साथ संपंन हो गया। इस मौके पर रामलीला समिति की ओर से गांव के मेघावी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आयोजित रामलीला मंचन के अंतिम दिन दर्शकों को रावण वध एवं राम राज्यभिषेक की लीला दिखाई गई। सोमवार को पूरे गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ श्रीराम की झांकी निकाली गई। 14 वर्ष के बनवास के बाद श्रीराम के अयोध्या पहुंचने पर ग्रामीणों ने झांकी का भव्य स्वागत किया। और श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर समिति की ओर से कक्षा 12वीं व 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान अंकित रावत, शिक्षक विनोद रतूड़ी ने कहा कि मंच के माध्यम से सम्मानित करने पर बच्चों का मनोबल बढ़ता है। और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करता है।