Read in App


• Wed, 3 Jan 2024 3:52 pm IST


आश्वासन पर माने गल्ला विक्रेता, हड़ताल खत्म


चंपावत। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल खत्म हो गई है। दो में से एक मांग पूरी करने के आश्वासन पर संगठन ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। अब सभी गल्ला विक्रेता जनवरी से राशन का उठान करेंगे।सस्ता गल्ले विक्रेता खाद्यान्न ढुलान और विक्रेताओं को न्यूनतम सुनिश्चित आय की मांग को लेकर एक जनवरी से खाद्यान्न गोदाम के सम्मुख धरने पर थे। गल्ला विक्रेता संगठन के जिलाध्यक्ष भरत राम ने बताया कि गल्ला विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल को सरकार की ओर से कोरोना काल से लेकर दिसंबर 2023 तक का ढुलान का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया।इस आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई। सस्ता गल्ला विक्रेता हेम चंद्र पांडेय, गोविंद बल्लभ जोशी, राजेश जोशी, दीवान सिंह, नवीन राम, मोहन सिंह, चंदन सिंह, भीम सिंह, पूरन सिंह रावत, पुष्कर चंद्र जोशी, विनोद चंद्र उप्रेती, चिंतामणि भट्ट आदि ने कहा कि आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो गल्ला विक्रेता दोबारा आंदोलन करेंगे।