Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 4:14 pm IST


धर्मनगरी में पंडित जी ने मूषकराज बनकर की भगवान गणेश की आरती


हरिद्वार: आज पूरे देश में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है. जहां देखो वहीं गणपति बप्पा के जयकारों से आज पूरा देश गूंज रहा है. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार भी गणपति बप्पा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है. हरिद्वार के गीता भवन में भी आज गणपति की प्रतिमा को विराजमान किया गया, जिसे श्री महामाया गणपति संगठन ने गीता भवन के बप्पा का नाम दिया. गीता भवन में विराजमान भगवान गणेश की मूर्ति पूरे हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. क्योंकि यहां भगवान श्री गणेश की आरती खुद मूषक राज कर रहे हैं, जो पहली बार ही हरिद्वार में देखने को मिला है. श्री महामाया गणपति संगठन के संयोजक धीरज अनेजा ने बताया कि वो हर साल अलग-अलग थीम के साथ हरिद्वार में गणपति की स्थापना करते हैं. इससे पहले श्री महामाया गणपति संगठन सोफ, अनाज और कोरोना थीम के साथ ही आंख झपकते गणपति भी गीता भवन में स्थापित कर चुके हैं.धीरज अनेजा ने बताया कि इस बार श्री महामाया गणपति संगठन ने भगवान श्री गणेश की सवारी मूषक राज को ही उनकी आरती करने की जिम्मेदारी दी है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वो अपने आप में दिव्य और अद्भुत दिख रहा है.