Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 10:30 am IST


कोरोना के कारण रोडवेज डिपो की आय में लाखों की गिरावट


चम्पावत (लोहाघाट) :  कोरोना की तीसरी लहर में रोडवेज डिपो की आय पर ब्रेक लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद करीब एक महीने से डिपो की आय में रोजाना दो लाख तक की गिरावट आई है। यात्री नहीं मिलने से रोडवेज ने ग्रामीण क्षेत्र की देहरादून जाने वाली एक बस सेवा को बंद कर दिया है। दिल्ली देहरादून, बरेली, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर आदि रूटों पर रोडवेज 16 बसों का संचालन करता है। सामान्य दिनों में जहां एक चक्कर में डिपो को करीब पांच लाख रुपये से अधिक की आय होती थी, वहीं अब घटकर यह आय करीब तीन लाख पहुंच गई है। रोडवेज के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि आय कम होने से कर्मचारियों की दिसंबर माह का वेतन निकालना मुश्किल हो गया है।