Read in App


• Wed, 4 Sep 2024 3:31 pm IST


सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीडीए के विरोध में दिया धरना


अल्मोड़ा जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के विरोध में सर्व दलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि समिति लंबे समय से आंदोलन कर रही है लेकिन अब तक जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया गया है। प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिकाओं को दिए जाने चाहिए। धरने में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम तिवारी, लक्ष्मण ऐठानी, ललित मोहन पंत, प्रताप सिंह सत्याल, आनंद बगड़वाल, हरीश चंद्र जोशी, महेश चंद्र आर्या, अवनी कुमार अवस्थी बैठे।