पौड़ी: हरिद्वार महाकुंभ के कारण गढ़वाल विवि में 9 से 15 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित करने का छात्रों ने विरोध किया। कहा कि महाकुंभ के कारण छात्रों की परीक्षा टालना उचित नहीं है। कहना है कि हरिद्वार जिले की परीक्षाएं बाद में अलग से भी कराई जा सकती थीं। बृहस्पतिवार को गढ़वाल विवि ने हरिद्वार महाकुंभ के संबंध में डीएम हरिद्वार के आदेशों का हवाला देते हुए 9 से 15 अप्रैल की सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी। शुक्रवार को बिड़ला परिसर के पूर्व अध्यक्ष अंकित रावत के नेतृत्व में जय हो छात्र संगठन ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात करते हुए परीक्षा स्थगित करने पर एतराज जताया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत ने छात्रों से कहा कि महाकुंभ की वजह से कई महाविद्यालयों/निजी संस्थानों की परीक्षाएं प्रभावित हो रही थीं। ऐसे में डीएम के निर्देश पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।