Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 3:25 pm IST


शिविर में 26 लोगों ने दर्ज कराईं शिकायतें


विद्युत उपभोक्ता निवारण शिविर में 26 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। आदिबदरी में पहली बार क्षेपंस नवीन बहुगुणा के प्रयासों से इस शिविर का आयोजन किया गया। कांसुवा के युमंद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गांवों में नियमित रूप से मीटर रीडिंग, बिलों का वितरण व झूलते तारों की शिकायत की गई। आदिबदरी के प्रधान यशवंत भंडारी ने जुलगढ़ गांव में तार को छूने वाले पेड़ों की लॉपिंग न करने, आदिबदरी मंदिर के समीप खडे़ सूखे पेड़ को बिजली लाइन की सुरक्षा के लिए अभी तक न काटे जाने की शिकायत की। भलसों, ढमकर, नगली व मैतोली सहित अन्य गांवों के लोग भी शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य शशि भूषण मैठाणी, हिमेंद्र कुंवर, दयाल रावत, अनिल कठैत और मनोज कुंवर मौजूद थे।