Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 5:07 pm IST


फार्मासिस्टों ने मांगों के समर्थन में काला फीता बांध कर जताया विरोध


चंपावत :  फार्मासिस्टों ने काला फीता बांध विरोध जताया। फार्मासिस्ट छह सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन में डटे रहने की बात कही। चम्पावत में फार्मासिस्टों ने बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी और जिला मंत्री डॉ.सतीश पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने संवर्ग का पुनर्गठन कर फार्मासिस्ट के पद कम कर दिए हैं। कहा कि आईपीएचएस मानक राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। उन्होंने सीएमओ के अधीन यात्रा, मेला, वीआईपी ड्यूटी आदि के लिए स्थगित रखे गए 63 पदों को क्रियाशील करने, दस वर्ष की सेवा पर प्रथम एमएसीपी देने, फार्मेसी प्रेक्टिस रेगुलेशन 2015 के प्रावधानों का पालन करने और राज्य फार्मेसी काउंसिल का चुनाव कराने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर फार्मासिस्टों ने आंदोलन में डटे रहने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, गिरीश खर्कवाल, संजय वर्मा, सुरेंद्र नाथ, परीक्षा राणा, मनोज कुमार टम्टा, मनोज पुनेठा, प्रमोद पाण्डेय, जगदीप राणा, आदि शामिल रहे।