Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:14 am IST


भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 में 'उत्तराखंड दिवस' समारोह का शुभारंभ


नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 40वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा. शुक्रवार को यहां उत्तराखंड दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं उत्तराखंड पवेलियन में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस वर्ष भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार साझेदार राज्य के रूप में तथा उत्तर प्रदेश फोकस राज्य के रूप में प्रतिभाग कर रहा है. प्रगति मैदान के हॉल नंबर 4 में चल रहे उत्तराखंड पवेलियन में इस साल हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के तत्वाधान में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 34 स्टॉल लगे हैं. इस मौके पर हंस ध्वनि थियेटर में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं. सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से राज्य की विशिष्ट संस्कृति को दिखाया गया. कोविड-19 के बाद पहली बार आयोजित हो रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हिस्सा लिया.