Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 10:13 am IST


मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 22 हजार ठगने वाला गिरफ्तार


मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते जनवरी माह में डुंडा निवासी शिवानंद भट्ट ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर उनकी जमीन में जिओ कंपनी का टॉवर लगाने की बात कही। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम संजीवन बताया। व्यक्ति ने टावर लगाने के लिए फीस के नाम पर उनसे 22 हजार 300 रुपये मांगे, जो उन्होंने उक्त व्यक्ति के बताए एकाउंट में ऑन लाइन जमा कराए। इसके बाद उन्होंने उसी नंबर पर फोन किया, तो वह नंबर बंद आया।