Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 12:02 pm IST


उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी , सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला


उत्तराखंड के खिलाडियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है . बता दे, कि खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के पुरस्कारों की धनराशि को बढ़ा दिया गया है. खेल पुरस्कारों की धनराशि में 30 से शत प्रतिशत की वृद्धि की गई है. विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबध में आदेश जारी किया है. इससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.उत्तराखंड शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर पुरस्कार के रूप में खिलाड़ी को दो करोड़ रुपए मिलेंगे. ओलंपिक में प्रतिभाग करने पर 50 लाख की धनराशि दी जाएगी. विश्व चैंपियनशिप, एशियन खेल, राष्ट्रमंडल खेल, एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों के पुरस्कारों की धनराशि भी बढ़ाई गई है