Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Oct 2024 4:40 pm IST


केदारघाटी में हेली कंपनियों के कार्यालयों पर पुलिस का छापा


केदारनाथ यात्रा में हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट की ओवररेटिंग और ठगी की शिकायतों को लेकर पुलिस ने केदारघाटी के सभी हेलिपैड और हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान कर रही हेली कंपनियों के कार्यालयों पर छापेमारी की। इस दौरान हेली कंपनी कार्यालयों से हेलिकॉप्टर की प्रतिदिन की बुकिंग की जानकारी मांगी गई। साथ ही कई यात्रियों से भी हेलिकॉप्टर सेवा को लेकर फीडबैक लिया गया। पुलिस ने दो दिन पूर्व हेलिकॉप्टर की ओवररेटिंग और ठगी के मामले में फाटा और गुप्तकाशी से दो होटल व्यवसायियों को हिरासत में भी लिया था। रविवार को साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी और उप निरीक्षक मुकेश डिमरी के नेतृत्व में कोतवाली सोनप्रयाग, थाना गुप्तकाशी और चौकी फाटा के पुलिस टीम ने केदारघाटी के गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी, सोनप्रयाग सहित अन्य हेलिपैड का औचक निरीक्षण किया। साथ ही केदारनाथ यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान कर रही हेली कंपनियों के कार्यालय में छापेमारी करते हुए उनसे कई जानकारियां मांगी। इस दौरान प्रत्येक हेली कंपनी से प्रतिदिन की बुकिंग और वापसी के आंकड़े भी मांगे गए। इस दौरान केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियों, जो हेलिकॉप्टर से लौटे और जो जाने वाले हैं, से फीडबैक मांगा गया। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि हेलिकॉप्टर की टिकट की ओवररेटिंग और ठगी की शिकायतों को लेकर यह छापेमारी व निरीक्षण किया गया है। आने वाले दिनों में भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने हेली फ्रॉड प्रिवेंशन ग्रुप भी बनाया है, जिसमें एसओजी, साइबर सेल टीम, जिले के पुलिस थाना, चौकी, कोतवाली और हेली कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जोड़े जा रहे हैं। ग्रुप के माध्यम से ओवररेटिंग और ठगी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग की फर्जी वेबसाइट की जानकारी होने पर उसे ब्लॉक किया जाएगा।