Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 4:54 pm IST


जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर दें ध्यान : डीएम


गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि चमोली जिले में जल जीवन मिशन के तहत दशोली और नंदानगर ब्लॉक में जल संयोजन का काम पूरा हो गया है। जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूरा करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि दशोली और नंदानगर में योजना के तहत शतप्रतिशत जल संयोजन कार्य हो चुके हैं। जिले में 76,502 घरेलू जल संयोजन के सापेक्ष अभी तक 75,083 संयोजन किए जा चुके हैं। पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन व जल स्रोतों के सुधारीकरण के लिए दो करोड़ से कम लागत की 536 स्वीकृत कार्यों में से 517 के टेंडर हो चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत आवंटित 5756.13 लाख में से 4716.32 लाख खर्च हो चुके हैं। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र और जल निगम के अधिशासी अभियंता वीपी जैन आदि मौजूद रहे।