Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 7 Sep 2021 9:39 pm IST

जन-समस्या

पर्यटन व्यवसायियों ने दिया धरना, चार धाम यात्रा शुरू कराने की मांग


हरिद्वार। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर पर्यटन व्यवसायियों ने संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के बैनर तले पर्यटन कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने के दौरान पर्यटन व्यवसायियों ने एक सप्ताह में यात्रा शुरू नहीं होने पर चुनाव में भाजपा का विरोध करने तथा आत्मदाह की चेतावनी भी दी। धरने को संबोधित करते हुए अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरी तरह धार्मिक पर्यटन पर आश्रित हैं। लेकिन लगातार दो साल से चारधाम यात्रा पर रोक के चलते प्रदेश के पर्यटन व्यवसायी गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।  धरना देने वालों में दीपक भल्ला, विजय शुक्ला, सुनील जायसवाल, इकबाल सिंह, राजेश वोहरा, संजय नैथानी, हरीश भाटिया, संजय शर्मा, जितेंद्र, मनोज भारद्वाज, चन्द्रमोहन शर्मा, राजीव अग्रवाल, पंकज गुप्ता, महेश सैनी, चन्द्र कोठारी, अमित सक्सेना, धर्मपाल नेगी, घनश्याम, नरेश रावत, ऋषि, चंद्रकांत कोठारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।