Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 8:30 pm IST

बिज़नेस

LIC के पास अनक्लेम्ड हैं 21,539 करोड़ रुपये, अगर आपका पैसा भी फंसा है तो कर सकते हैं क्लेम


देश की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के पास 21,539 करोड़ की अनक्लेम्ड धनराशि पड़ी है. अनक्लेम्ड धनराशि का मतलब है कि इन पैसों का कोई दावेदार नहीं है. इसका खुलासा खुद इंश्योरेंस कंपनी ने सेबी के पास जमा किए गए आईपीओ के ड्राफ्ट प्रोस्पेक्टस में किया है. DRHP के मुताबिक, इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के पास 30 सितंबर 2021 तक 21,539.5 करोड़ की अनक्लेम्ड रकम थी. एलआईसी ने सेबी को बताया कि इस रकम में ऐसे भी मामले हैं जो निपट चुके हैं लेक‍िन उनका भुगतान नहीं किया गया. यह रकम पॉलिसी मैच्योर होने पर बकाया होने वाली है. 31 मार्च 2021 तक कंपनी के पास 18,495.31 करोड़ की अनक्लेम्ड रकम थी. छह महीने के दौरान इस राशि में 16.5 फीसदी का उछाल आया है. 31 मार्च, 2020 तक यह आंकड़ा 16,052.65 करोड़ रुपये का था. जबकि मार्च 2019 में यह राशि 13843.70 करोड़ रुपये थी.