Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 7:01 pm IST


गौरीकुंड में लगेगा बायोगैस प्लांट


गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत गौरीकुंड में बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा इसमें घोड़ों और खच्चरों के मल-मूत्र से अब बिजली रसोई गैस और खाद तैयार की जाएगी। इससे 48 से 50 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। इससे 15 घरों को बिजली और रसोई गैस मुहैया हो पाएगी साथ ही इससे बाजार व पैदल मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें भी रोशन होंगी। बायोगैस से 58 से 60 मीटर क्यूबिक रसोई गैस तैयार की जाएगी।  अधिकारियों ने गौरीकुंड में बायोगैंस प्लांट के लिए भूमि का निरीक्षण किया है। उनके के अनुसार बायोगैस प्लांट के लिए केंद्र सरकार से 34 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हो जा चुकी है।