Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 10:30 am IST

जन-समस्या

19 वर्षो से फंसे हैं मोटरमार्गो के निर्माण कार्य के पेंच


रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत दो मोटरमार्गो के निर्माण कार्य पर वन भूमि का पेंच फंसने से ग्रामीण 19 वर्षो से मोटरमार्ग का निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। मोटरमार्ग के अभाव में ग्रामीणों को आवाजाही के साथ ही कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। अगस्त्यमुनि-डोभा-गणेशनगर मोटरमार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने डीएम मनुज गोयल को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि वर्ष 1980 के दशक से दोनों मोटरमार्ग निर्माण की मांग की जा रही है। इसके अलावा अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र के लिए वर्ष 2005-06 में स्पेशल कंपोनेट प्लान के तहत अगस्त्यमुनि-नाकोट-धान्यू-बंगरताली-भैंसवाण-नोली-कोटनगर-जहंगी आठ किमी मोटरमार्ग को स्वीकृति मिली थी, लेकिन यहां भी वन भूमि का पेंच फंसने से अभी तक मोटरमार्ग निर्माण को लेकर अग्रिम कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र वन भूमि की आपत्तियों का निस्तारण नहीं होता है, तो क्षेत्रीय ग्रामीणों को विधानसभा चुनाव बहिष्कार के लिए मजबूर होना पड़ेगा।