Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 3:12 pm IST

नेशनल

आंदोलन की राह पर पंजाब के किसान


पंजाब में किसान फिर आंदोलन की राह पर हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर देवीदासपुरा, अमृतसर में 'रेल रोको' आंदोलन किया, जिसमें किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए कृषि ऋण माफी, मुआवजा और नौकरी और सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा करना शामिल है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसान मजदूर संघर्ष मेटी पंजाब के महासचिव र्स्वण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान अमृतसर-दिल्ली ट्रैक पर देवीदासपुरा पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को 5 जोनों में कन्वेंशन कर इसका एलान किया था। इन कन्वेंशनों में जोन जंडियाला गुरु बाबा नोध सिंह जी, अजनाला, गुरु का बाग और जोन गग्गोमाहल में सैकड़ों गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया।