देहरादून। 4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून में होने वाली रैली के दौरान तकरीबन ₹18 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़े जनमारोह में जहां एक तरफ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में भाजपा को मजबूती देंगे।
प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन चार दिसंबर को परेड मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इंटरनेट मीडिया में जानकारी साझा की गई कि रैली के दौरान प्रधानमंत्री 18 हजार करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।