देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज कल से हो जाएगा. इससे पहले सरकार बढ़ा फैसला लिया है. सरकार ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के फैसले को वापस ले लिया है. इतना ही नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है. इसके मद्देनजर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिए हैं.उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. जिसको लेकर अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ से आदेश जारी किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए सरकार ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए सीमित संख्या रखे जाने की कोशिश की थी. हालांकि, इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों और लोगों की तरफ से एतराज भी जताया गया था. यात्रा में संख्या को सीमित न रखकर पहले की तरह ही श्रद्धालुओं को आसानी से धाम तक पहुंचने की मांग की जा रही थी. स्थानीय लोगों की इसी डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार ने अब बड़ा फैसला ले लिया है.