Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 9:00 pm IST

नेशनल

रोबोट और कृत्रिम बुद्धिमत्ता कामगारों के लिए बना खतरा, खत्म हो जाएंगी इतने फीसदी नौकरियां


21वीं सदी में तेजी से प्रगति कर रही आवश्यकता के लिए अविष्कार का स्वरुप बन गयी है।  हालांकि, इसे कामगारों के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है। 

आज के दौर में रोबोट और कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि एआई के आने पर तो कहा गया कि, ये छोटे-बड़े रोजगार से लेकर तकनीकी विशेषज्ञों तक को घर बिठा देंगे। एक दशक पहले तो करीब 50 फीसदी नौकरियां खत्म हो जाने का अनुमान जता दिया था, लेकिन 2022 में देखें तो आशंका सही साबित नहीं हुई। 

इधर, अनुवादक, पत्रकार, वकील, डॉक्टर से लेकर रेस्तरांकर्मी और ड्राइवर जैसे जिन दो दर्जन क्षेत्रों में रोबोटों के काबिज होने की भविष्यवाणी थी, उनमें इंसान तकनीक पर बखूबी जीत दर्ज कर रहा है। माना जा रहा है कि, कोरोना महामारी के दौरान एआई की महत्ता बहुत बढ़ी, लेकिन साथ ही मशीनों के लिए इन्सानी जरूरत और अहमियत भी पता चल गई। 

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के भरपूर इस्तेमाल के बावजूद हमें पता लगा कि, ऐसे कई उद्योग हैं, जिनका संचालन इन्सान के बिना संभव नहीं है और तकनीक सिर्फ इन्सान के सहायक की भूमिका में ही रह सकती है।