Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 5:56 pm IST

जन-समस्या

जिले के 94 केंद्रों पर 12454 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा


उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 24 केंद्र संवेदनशील और राइंका कनालीछीना अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

गुरुवार को गंगोत्री गब्र्याल आदर्श राबाइंका में संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास वातावरण शांतिपूर्ण होना चाहिए ताकि परीक्षार्थी सहज होकर परीक्षा दे सकें। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रो की सौ मीटर की परिधि में परीक्षा समाप्त होने तक धारा 144 रहेगी। परीक्षा को पूर्णत नकलविहीन होनी चाहिए।